Friday, February 7, 2025

Hapur बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना जमा न करने पर 2472 उपभोक्ताओं की आरसी काटी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बिजली चोरी के जुर्माना और लंबे समय से बिल जमा न करने पर हापुड़ डिवीजन के 2472 उपभोक्ताओं की आरसी जारी की गई है, इन पर 90 लाख रुपये की देनदारी है। इसके साथ ही 1.62 लाख उपभोक्ताओं को भी ओटीएस तक बिल जमा करने की छूट दी है, इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। विद्युत निगम की इस कार्रवाई से बकाएदारों में अफरा तफरी मच गई है।

ओटीएस का चल रहा दूसरा चरण (Hapur)

एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के शुरू होने के बाद जिले में उपभोक्ताओं के पंजीकरण कराए जा रहे हैं, जो संतोषजनक नहीं हैं। जबकि योजना में 1.62 लाख उपभोक्ता शामिल किए गए हैं। इन पर निगम का करीब 222 करोड़ रुपये बकाया है।इसके अलावा 2472 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर लंबे समय से जुर्माना चला रहा है। लेकिन अभी तक जुर्माना का पैसा जमा नहीं किया। इन उपभोक्ताओं की आरसी काट दी गई है। जिले में ओटीएस 31 जनवरी तक लागू रहेगा, इन दिनों दूसरा चरण चल रहा है।

लापरवाही पर हो चुकी है कार्रवाई (Hapur)

बिजलीघरों के अवर अभियंताओं को संबंधित क्षेत्र के बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची सौंप दी गई है। महीनेवार लक्ष्य भी दिया जा रहा है, इसकी उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही है। पिछले दिनों गढ़ एक्सईन और उपैड़ा बिजलीघर के जेई को भी राजस्व वसूली में लापरवाही पर निलंबित किया गया है। बहरहाल, अब अफसर ओटीएस में उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील कर रहे हैं। इसके बाद बड़े स्तर पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी।

-ओटीएस के पात्र और बकायेदारी की स्थिति-(Hapur)

डिवीजन उपभोक्ता कुल बकाया

हापुड़ 46411 51 करोड़

पिलखुवा 56871 113 करोड़

गढ़मुक्तेश्वर 80900 62.93 करोड़

जुर्माना और बिल समय से करें जमा (Hapur)

ओटीएस में उपभोक्ता बिल जमा कर, सरचार्ज माफी का लाभ उठाएं। लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। आरसी भी काटी जा रही है। उपभोक्ता समय से अपना बिल और जुर्माना जमा करें। आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता।

Hapur बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना जमा न करने पर 2472 उपभोक्ताओं की आरसी काटी Hapur बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना जमा न करने पर 2472 उपभोक्ताओं की आरसी काटी Hapur बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना जमा न करने पर 2472 उपभोक्ताओं की आरसी काटी Hapur बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना जमा न करने पर 2472 उपभोक्ताओं की आरसी काटी

add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles