Khabarwala 24 News Hapur: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवक को चार युवकों ने शराब न पीने पर तमंचे की बट और ईटों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर निवासी उर्मिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र सुमित अपने घर शिवनगर आ रहा था । रात्रि में लगभग 10 बजे वहां पर पहले से मौजूद विनोद के लड़के शिवम कुमार, भाई भूरा तथा मोहल्ले के ही मनीष खतरी तथा अमित उर्फ संजू मिले। आरोपियों ने उसके लड़के को शराब पिलाने की कोशिश की उसके लडके के विरोध करने पर उन्होंने पुत्र के साथ मारपीट शुरु कर दी।
शिवम ने तमंचे की बट से और भूरे ने व अन्य ने वही से ईट उठाकर उसके लड़के का मुंह व सिर कुचल दिया । शिवम कुमार ने उसके लड़के के सिर पर तमंचे से बहुत बार प्रहार किया । पुत्र की आवाज सुनकर उसके दोस्त ऋषि, निशान्त चिन्टू मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
मेरठ के अस्पताल में चल रहा इलाज (Hapur)
पुत्र के दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां उसका पुत्र जिन्दगी और मौत से लड़ रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने शिवम, भूरा, मनीष खतरी, अमित उर्फ संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।