Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड और आकर्षक झांकियां देखने के लिए हापुड़ के आरंभशील किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) और पैरा एथलीट समेत सात लोगों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री की पाती मिलने से इन लोगों में खुशी की लहर है।
आमंत्रण पत्र भेजा गया (Hapur)
दरअसल, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकाली जाने वाली परेड को देखने के लिए विदेशी मेहमानों के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों से गणमान्य लोग पहुंचते हैं। इस परेड को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
इन्हें मिला आमंत्रण (Hapur)
हापुड़ के भदस्याना निवासी हर्षवर्धन त्यागी जोकि आरंभशील किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के संचालक हैं। उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। इन्होंने वर्ष २०२१ में इस एफपीओ का निर्माण किया और आज इस संगठन में करीब 700 किसान जुड़े हैं। तीन लाख से शुरु किए एफपीओ का एक करोड रुपये का वार्षिक टर्न ओवर है। इस संगठन के सदस्य हर्षवर्धन त्यागी, गौरव त्यागी,मीनू त्यागी, ज्योति त्यागी के अलावा विपिन भाटी को भी आमंत्रित किया गया है।
इन्हें भी मिला आमंत्रण (Hapur)
इसके अलावा हापुड़ के कोठी गेट गोपीपुरा निवासी पैरा एथलीट साक्षी अग्रवाल को भी आमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भेजा आमंत्रण मिलने से सातों लोग काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर परेड देखने का सौभाग्य मिला है।
