Khabarwala 24 News Hapur: Hapur(साहिल अंसारी) एटीएम बूथ के अंदर भोले भाले लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के सदस्यों कों सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर खुलासा किया हैं।वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार और अलग-अलग बैंकों के 23 एटीएम कार्ड और 32 हजार की नकदी कों बरामद किया हैं।पुलिस नें इस गिरोह के गिरोह में शामिल चार आरोपियों कों गिरफ्तार किया हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस अधीक्षक नें खुलासा करते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में चार बदमाश हैं, जो लोगों को झांसे में लेकर उनसे एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। सूचना पर पुलिस दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के पास एटीएम मशीन के पास पहुंची।जहां एक सफेद गाड़ी में चार लोग ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को देख बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ सें घेराबंदी कर चारों बदमाशों को मौके से हिरासत में ले लिया।
पुलिस नें ज़ब सभी आरोपियों कों थाने लाकर पूछताछ की तों आरोपियों नें अपना नाम आबिद सैफी पुत्र युसूफ, राशिद अंसारी पुत्र शान मोहम्मद, मोनिस सैफी पुत्र रईसुद्दीन, नदीम पुत्र शफीक खान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी ली गई।यहां बदमाशों के पास से विभिन्न बैंकों के 23 एटीएम कार्ड,32 हजार की नकदी, घटना में प्रयुक्त वैगन कार कों बरामद कर सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया।उन्होंने बताया कि बदमाश एटीएम मशीनों के पास खड़े होकर बुजुर्ग व एटीएम के उपयोग के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोगों के साथ एटीएम में घुसकर उनके पिन को जान लेते और मौका देखकर उक्त व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इन आरोपियों नें जनपद में पांच घटनाओं कों अंजाम दिया था।
क्या बोली हापुड़ के एसपी (Hapur)
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि, चारों आरोपियों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।पूछताछ पर चारों आरोपियों ने बताया कि हम लोग गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ में एटीएम फ्रॉड की वारदात को अंजाम देते हैं।पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अन्य वारदात और उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।