Thursday, April 24, 2025

Hapur शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मान, शहीदों को किया नमन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहीद दिवस के उपलक्ष्य में यहां दिल्ली रोड स्थित मालाबार रेस्टोरेंट में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।अध्यक्षता विनोद गुप्ता ने की एवं मंच का संचालन कवि डा अनिल बाजपेई ने किया।

शहीदों को शत शत नमन कर रही हूं (Hapur)

डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा, ” अर्पित हृदय के सुमन कर रही हूं,शहीदों को शत शत नमन कर रही हूं,चुन कर के कांटे सुमन दे गए वो,परिंदों को अपना गगन दे गए वो,प्रेम और सुख की चाहत न थी,हुई देह घायल तो परवाह ना की उन्हीं के लिए ये हवन कर रही हूं।शहीदों को शत शत नमन कर रही हूं।

बस यही निनांद,इंकलाब है जिंदाबाद इंकलाब है जिंदाबाद (Hapur)

मंच का संचालन करते हुए सुप्रसिद्ध कवि डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा,” लिक्खी हमने नई इबारत , लिक्खी नई कहानी है,देश की खातिर काम न आए ,वो बेकार जवानी है,हरे और सफेद रंग में केसरिया को घोला है,इसीलिए शरीर पर मेरे रंग बसंती चोला है,पर्वत सागर आसमान में गूंजा है बस यही निनांद,इंकलाब है जिंदाबाद इंकलाब है जिंदाबाद”!

गीतकार महावीर वर्मा मधुर ने पढ़ा,मैं अपने देश का हरदम, बहुत ही मान करता हूं। यहां की मिट्टी का भी मैं बड़ा सम्मान करता हूं। लुटाई जान अपने देश की खातिर जिन वीरों ने मैं उन शहीदों को सदा प्रणाम करता हूं।

भगत सिंह सुखदेव राजगुरु हम सबके सच्चे अर्थों में नायक (Hapur)

विनोद गुप्ता ने पढ़ा, आजादी हमको मिली इसके कुछ कारक थे,भगत सिंह सुखदेव राजगुरु हम सबके सच्चे अर्थों में नायक थे। राकेश माहेश्वरी ने कहा,” भगत सिंह सुखदेव राजगुरु अम्बर में इंद्रधनुष के रंग से सजते हैं ,ये तीनों हमारे दिल में बसते हैं। अरुण अग्रवाल ने कहा,आओ हम सब शहीदों से कुछ सीख लें,जिए जो देश के लिए, मरे जो देश के लिए।

रेखा सिंह ने भी देश भक्ति के गीत गाकर लोगों में जोश भरा। दिनेश माहेश्वरी ने कहा कि भगत सिंह सुखदेव राजगुरु हमारे सच्चे अर्थों में महानायक हैं ।

इन्हें किया सम्मानित (Hapur)

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल को मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन बनने पर सम्मानित किया गया।ललित गोयल विनोद गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

यह रहे मौजूद (Hapur)

कवि सम्मेलन में प्रमोद जिंदल,पारुल जिंदल, ललित गोयल, सिमरन गोयल, डा राजेश्वर,रेखा सिंह,महावीर वर्मा,रविंदर सिंघल,राकेश माहेश्वरी, विनीता माहेश्वरी ,दिनेश माहेश्वरी ,संगीता माहेश्वरी,राजेंद्र अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,विनोद गुप्ता रेखा गुप्ता,अरुण अग्रवाल,सविता अग्रवाल,सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Hapur शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मान, शहीदों को किया नमन Hapur शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मान, शहीदों को किया नमन

add
add
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles