Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) Hapur आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर अरुणा शर्मा के निर्देशन में शोधरत शाहीन कमर के पीएच.डी.प्री सबमिशन सेमिनार का आयोजन किया गया। “जॉन गाॅर्ल्स वर्दी के चुनिंदा नाटकों की पुनर्व्याख्या”विषय पर आधारित शोध प्रबंध की शोधार्थी छात्र ने अत्यंत कुशलता पूर्वक शोध का सार- संक्षेप प्रस्तुत किया तथा उपस्थित छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
आंतरिक एवं बाह्य संघर्ष की चर्चा की
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ.मीनू ने नाटकों में वर्णित आंतरिक एवं बाह्य संघर्ष की चर्चा की जबकि डॉ. अलका ने समाज की भूमिका को रेखांकित किया। प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक ने इसके मनोवैज्ञानिक प्रभाव को विस्तारित किया।
मानव जाति की मौन प्रक्रिया पर अपनी बात रखी (Hapur)
शोध की निर्देशिका प्रोफेसर अरुणा शर्मा ने आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास के क्षरण के कारण होने वाली हार पर जोर देते हुए मानव जाति की मौन प्रक्रिया पर अपनी बात रखी।
शोध छात्रा को दी बधाई
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर में शोधछात्रा शाहीन कमर को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रोफेसर अरुणा शर्मा ने उपस्थित सभी छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया।