Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी मोहम्मद नजमुद्दीन के साथ साइबर ठगों ने उमराह यात्रा के नाम पर 6.58 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित ने बताया कि चार माह पहले व्हाट्सएप कॉल पर लवली (धुंधारी, पीलीभीत) और मोहम्मद अरशद (जमजम ट्रैवल्स, दिल्ली) से बात हुई। लवली ने अपनी ट्रैवल एजेंसी शादनगर, हैदराबाद और अरशद ने जसौला, दिल्ली में होने का दावा किया। दोनों ने फरवरी-मार्च 2025 में आठ लोगों को उमराह के लिए सऊदी अरब भेजने का वादा किया। प्रति व्यक्ति85 हजार रुपये खर्च बताकर यात्रा कार्यक्रम व्हाट्सएप पर भेजा।
साइबर ठगी की जानकारी हो सकी
लवली ने 27 फरवरी को छह और 15 मार्च को दो लोगों के दिल्ली से जेद्दा जाने तथा 5 अप्रैल को वापसी के टिकट भेजे। आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों में 6.58 लाख रुपये जमा करवाए। रुपये मिलने के बाद न तो वीजा दिया गया और न ही टिकट वैध निकले। आरोपियों ने संपर्क तोड़ लिया। जिसके बाद पीड़ित को साइबर ठगी की जानकारी हो सकी।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लवली, मोहम्मद अरशद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि जांच जारी है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अनजान एजेंसियों पर भरोसा न करने की सलाह दी है।