Hapur News Khabarwala24News Hapurः कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित डाकघर के पास एक महिला को झांसे में लेकर दो आरोपियों ने उससे नकदी और आभूषण ठगकर फरार हो गए। महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या है मामला
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मेरठ रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज कालोनी के राहुल ने बताया कि सोमवार को उसकी माता देवनंदी अस्पताल से थ्रीव्हीलर में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में बुलंदशहर रोड स्थित डाकघर के पास आई थीं। इस दौरान उन्हें दो अज्ञात आरोपी मिले। दोनों ने माता को अपनी बातों में उलझाकर झांसे में ले लिया।
आरोपियों ने माता के पास से 3200 रुपये और मंगलसूत्र ठगकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पर माता ने शोर मचा दिया और पीड़ित को सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
पीड़ित मौके पर पहुंचा और माता को कोतवाली ले गया। जहां उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।