Hapur News Khabarwala24News Hapur : भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की मोदी योगी सरकार ने सर्वाधिक अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के कार्य किये है । मोदी योगी की सरकार गांव गरीब की सरकार है।
महासंपर्क अभियान की समीक्षा की
गौतम यहां हापुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महासंपर्क अभियान की समीक्षा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।
केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
गौतम ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस योजना, मुफ्त राशन योजना, निशुल्क टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना में अनुसूचित जाति की 50प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांव एकीकृत विकास के लिये लागू की गई है । वर्ष 2018-21के बीच 13216 गाँवो की पहचान कर 1291 करोड़ की राशि वितरण कर 43लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अब तक 35 करोड लाभार्थियों में से 5.92 करोड़ यानी कि 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 1.90 लाख करोड़ का ऋण दिया जा चुका है। मुफ्त चिकित्सा, शिक्षा आदि सैकड़ो योजनाओं लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिल रहा है।अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाई
अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव रूड़कीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 26 नवंबर जिस दिन संविधान को स्वीकार किया गया को संविधान दिवस घोषित किया व संसद में 2 दिन की चर्चा आयोजित की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी के प्रयास से 1990 में बाबा साहब अंबेडकर जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया तथा संसद के सेण्ट्रल हॉल में बाबा साहब का तेल चित्र लगाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बाबा साहब की स्मृति में डाक टिकट तथा 10 व 125 रुपये के सिक्के जारी किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रपति पद पर अनुसूचित जाति समाज से रामनाथ कोविंद जी जैसे व्यक्तित्व का समर्थन कर समाज को सम्मानित व गौरवान्वित किया। जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35a को समाप्त कर जम्मू कश्मीर में निवास कर रहे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को नौकरी व विधानसभा में आरक्षण प्रदान किया गया।
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाना है
उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने कहा की अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को एकजुटता के साथ मिशन 2024 में लगकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीताकर प्रधानमंत्री बनना है। इसके लिए प्रत्येक लोकसभा से कमल के फूल को विजय बनाना है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सुमनपाल सिंह, रवि वर्मा, संजय खटीक, अमित रुड़कीवाल, विनोद कुमार, बृजेश कुमार बिरजू सभासद, रवि खटीक, बिट्टू जाटव, विनोद जाटव, पिंटू जाटव आदि मौजूद थे।