Hapur News khabarwala 24 News Hapur: उद्योग बंधुओं की बैठक में बिजली बिल में अतिरिक्त धनराशि जोडक़र भेजने, औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड की जल निकासी कराने समेत कई प्रमुख मुद्दों को उठाया गया। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर, समस्याओं के जल्द निस्तारण के आदेश दिए।
बैठक में हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों के बिजली के बिलों में अतिरिक्त धनराशि जोडक़र बिल प्रेषित किया जा रहा है। मोदीनगर रोड से 33 केवी की लाइन जो दिल्ली रोड से जुड़ी है, इसे हटवाने की मांग कई बार उठाई जा चुकी है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
मेरठ रोड पर पुलिया की सफाई व पुर्ननिर्माण की आवश्यकता है, लेकिन यह कार्य नहीं हो पा रहा है। ततारपुर के पास सडक़ जर्जर है, जलभराव की समस्या बनी रहती है। यहां से आवागमन में उद्यमियों को परेशानी होती है। मसूरी से धौलाना तक रोड का चौड़ीकरण कराया जाना आवश्यक है, ताकि आवागमन में आसानी रहे। औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड के तीनों फेजों में गैस पाईप लाइन बिछाए जाने की मांग पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
टेक्सटाईल सेंटर में सीवर लाइन की व्यवस्था करायी जानी आवश्यक है, औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड में जर्जर विद्युत लाइनें हादसों का कारण बन रही हैं इन्हें दुरस्त कराया जाए।
डीएम ने दिए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश
बैठक में उद्यमियों की इन समस्याओं पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
यह रहे मौजूद
बैठक में विजय अग्रवाल, सुशील जैन, मनीष मक्खन, विजेंद्र लोहे वाले, प्रदीप हाईड्रो वाले, राजेंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।