Hapur News Khabarwala24News Hapur (साहिल अंसारी): समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का रविवार को जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही वक्ताओं ने संगठन को मजूबत करने और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
कार्यकर्ता गुटबाजी खत्म कर पार्टी का बढ़ाए जनाधार
सपा के पूर्व मंत्री भूषण त्यागी व वरिष्ठ नेता राकेश यादव ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी गुटबाजी ख़त्म कर पार्टी का जनपद में जनाधार बढ़ाने के लिए कार्य करें। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को आसानी से हराया जा सके।

अनुशासन पसंद कार्यकर्ताओं को ही संगठन में दी जाएगी अहम ज़िम्मेदारी
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बबलू गुर्जर व जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि पार्टी समर्पित कर्मठ, जुझारू व अनुशासन पसंद कार्यकर्ताओं को ही संगठन में अहम ज़िम्मेदारी दी जाएगी, ताकि पार्टी जनपद में और अधिक मजबूत हो सके। पार्टी में रहकर भीतरघात व अनुशासनहीनता करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा बल्कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा। इसलिए हम सभी को अपनी-अपनी गुटबाजी ख़त्म करके पार्टी को और अधिक मजबूत बनाना चाहिए।
इनका किया स्वागत
इससे पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बबलू गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह, साज़िद चौधरी, कुंवरपाल यादव, रूपेश पंडित व जिला महासचिव एडवोकेट बिलाल सैफी का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गढ़मुक्तेश्वर रविन्द्र चौधरी, पूर्व चेयरमैन गढ़मुक्तेश्वर सोना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, संजय यादव, याद ईलाही कुरैशी, गफ्फार खां, फारूख प्रधान, साजदा बेगम, ललित सिंह, संजय गहलौत, रिंकू चौधरी, साज़िद वैट, अय्यूब सिद्दीकी, शालू जौहरी, विनीत त्यागी, सीमा तनेजा, मोहित नागर, मुन्नी यादव, सनी पवार, रेशमा यादव, सनी जैन, रूबी यादव, ब्रजेश कश्यप, श्यामसुंदर भुर्जी, आरिफ़ सिद्दीक़ी, अशोक यादव, वाहिद, सहजाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।