Khabarwala24News Hapur : Hapur Newsकोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर एक फल विक्रेता का बाइक सवार व्यक्ति मोबाइल छीन कर फरार हो गया। आरोपी की काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड पर मंशा देवी मंदिर के पास मोती कालोनी निवासी नाजिम फलों का ठेला लगाता है। शनिवार को भी वह फलों का ठेला लगाकर फोन चला रहा था, इसी बीच बाइक पर सवार एक व्यक्ति वहां पहुंचा और फोन छीन कर फरार हो गया। आरोपी बाइक सवार की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने बताया कि अभी हाल में भी उसने यह फोन खरीदा था।