Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:किसानों की समस्या पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ट्रैक्टर रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। किसानों की भारी संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। डीएम को ज्ञापन सौंपकर, एक सप्ताह में समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई।
भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने कहा कि जिले के किसानों को समय से गन्ना भुगतान नहीं मिल रहा है, इससे किसान आर्थिक तंगी में फंस रहे हैं। आवारा जानवर लगातार किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। उनके द्वारा जान माल की हानि का भी लगातार खतरा बना हुआ है। कि एचपीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण अवैध कॉलोनीयां बड़े पैमाने पर काटी जा रही है । जिन पर एचपीडीए, जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि गंगा खादर क्षेत्र में किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान के आंकलन के लिए तत्काल प्रभाव से एक समिति का गठन कर शासन द्वारा किसानों को तत्काल मदद दिलाई जाए एवं गंगा के किनारे जनपद की सीमा में स्थाई बांध के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। किसानों के नलकूपों को मिल रही लो वोल्टेज की समस्या एवं ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड चलने के कारण बार-बार फुंकना, किसानों की मर्जी के बिना नलकूपों पर मीटर लगाना, विभाग द्वारा अवैध वसूली एवं प्रताडि़त किया जा रहा है।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, उदयवीर सिंह, यशवीर सिंह, अनुज प्रधान, टेनपाल सिंह, जेके सिंह, संदीप सिंह, इमरान, रणपाल सिंह, दिनेश गुप्ता, बाबूराम तोमर, राकेश प्रधान, जहीर प्रधान मौजूद रहे।
