Hapur News Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur): सिंभावली नेशनल हाईवे पर गांव बक्सर के निकट डिवाइडर से बाइक टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हापुड़ नगर के गढ़ रोड निवासी राजीव का बेटा चिराग शुक्रवार को अपने दोस्त दीपक के साथ किसी काम से गढ़ नगर गया था। जहां से काम समाप्त होने के बाद दोनों बाइक से वापस हापुड़ लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर सिंभावली थाना क्षेत्र में गांव बक्सर के निकट अचानक चिराग बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चिराग और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया, जो तुरंत ही सिंभावली पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल दीपक को मेरठ के अस्पताल भिजवाया गया है।