Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आजादी के अग्रदूत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्मदिन समारोह यहाँ धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जैन कन्या इण्टर कालिज के सभागार में नेताजी जयन्ती समारोह समिति द्वारा आयोजित किया गया जिसमें नगर के लगभग दो दर्जन विद्यालयों के छाज्ञ-छात्राओं ने भाग लिया।
आजाद हिंद फौज की स्थापना की ( Hapur)
प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय ने कहा कि नेताजी ने देश के बाहर जाकर आजाद भारत के आजादी का संग्राम लड़ा। विदेशी धरती पर आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। उन्होंने भारत की पहली प्रवासी आजाद हिन्द सरकार के राष्ट्रपति के रूप में सिंगापुर किले से विश्व को संबोधित किया।

अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर किया विवश (Hapur)
समाजसेवी श्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा ‘नेताजी के सद्कर्मों से ही देश की आजादी की राह प्रशस्त हुई। वे एक ऐसे वीर सेनानी थे । जिन्होंने अंग्रेजों को भारत छोडने पर विवश किया।शिक्षाविद् रामनरेश शर्मा ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर चलकर ही देश विश्व गुरू बन सकता है। नेताजी का ऋण यह देश कभी नहीं चुका सकता।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए (Hapur)
नगर के विभिन्न कालिजों के छात्र/छात्राओं ने देश भक्ति से आतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर शिक्षा को समर्पित ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव को नेताजी सुभाष बोस सम्मान प्रदान किया। सुमन आर्य को श्रीमती मिथलेश अग्रवाल स्मृति शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। समाज सेवा को समर्पित पूनम अग्रवाल को नेताजी सुभाष जनसेवा सम्मान प्रदान किया गया।
इन्हें किया सम्मानित (Hapur)
समारोह में स्काउट/गाइड मुख्यायुक्त पारूल त्यागी, स्काउट कमिश्नर विजय कुमार गर्ग, गाइड कमिश्नर डॉ० स्नेह प्रभा को स्मृति चिन्ह देकर व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिले के स्काउट ट्रेनर श्रीप्रकाश शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, रामनरेश शर्मा, मोहित जैन, राजीव गुडलक को स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ज्ञानचन्द शर्मा तथा संचालन आशुतोष आजाद व उमेश कुमार शर्मा ने किया।
