khabarwala 24 News Hapur: Hapur सिंभावली थाना पुलिस ने नासिर हत्याकांड का स्वाट और सिंभावली थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण व मृतक आपस में परिचित थे, अभियुक्त फुरकान को संदेह था कि मृतक ने उसके भाई इरफान को फिरौती के मामले में जेल भिजवाया है तथा अभियुक्त आमिर को भी यह संदेह था कि मृतक ने उसके पीछे पुलिस लगा दी है। जिसके चलते दोनों अभियुक्तों द्वारा मृतक नासिर की हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंककर जला दिया था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना सिम्भावली क्षेत्रांर्तगत गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन पुल के पास एक अज्ञात शव अधजली अवस्था में मिला था। सूचना मिलने पर एसपी समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया था। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए थे। एसपी ने शव की शिनाख्त कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/अनावरण करने निर्देश देते हुए टीमों का गठन किया गया थ।
दो लोगों के नाम प्रकाश में आए (Hapur)
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के कबीरनगर निवासी नासिर है। नासिर मूल रूप से बदायूं जनपद का रहना वाला था और कई सालों से परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा था। जांच में पुलिस को दो लोगों के बारे में जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार किए बरामद (Hapur)
पुलिस ने नासिर हत्याकांड का पर्दाफाश कर एनएच 9 पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस के पास पुल के पास से दिल्ली निवासी आमिर और फुरकान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त कार बरामद कर ली।
नासिर की हत्या की बनाई योजना (Hapur)
पुलिस पूछताछ में आरोपी आमिर ने बताया कि वह कपड़े का व्यापार करता है। मृतक नासिर उर्फ लालू भी कपड़े का व्यापार करता था, तथा अभियुक्त फुरकान ने उसके मकान में किराए की दुकान कर रखी है। फुरकान का भाई इरफान का नाम फिरौती के प्रकरण में प्रकाश में आया था, जिसको थाना लोधी स्पेशल सैल दिल्ली द्वारा जेल भेज दिया था। वह भी पुलिस के डर से घर से फरार हो गया था, जिस कारण उसका पूरा कारोबार ठप हो गया। मृतक नासिर के अपराधी किस्म के लोगों से संबंध थे। उन्हें अन्देशा था कि नासिर ने ही उसे व इरफान के बारे में पुलिस को जानकारी देकर फंसाया है। इसलिए उन्होंने मिलकर नासिर उर्फ लालू की हत्या की योजना बनाई।
गोली मारकर कर दी हत्या (Hapur)
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 10 जनवरी की रात को वह आमिर की गाड़ी लेकर नासिर के पास पहुंचे और कलियर शरीफ जाने का बहाना बनाकर किसी तरह नासिर को गाड़ी में बैठा लिया । आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आमिर की स्कूटी से पैट्रोल निकालकर अपनी इसी गाड़ी में रख लिया था । गाड़ी फुरकान चला रहा था और आमिर पीछे बैठ गया था । कलियर जाने की बजाय वह गाजियाबाद की तरफ गाड़ी ले गए। छिजारसी टोल से पहले आमिर ने पीछे से नासिर उर्फ लालू के सिर में सटाकर गोली मार दी और गाड़ी को लेकर वह दिल्ली से मुरादाबाद को जाने वाले न्यू हाईवे पर बन रहे निर्माणाधीन पुल से कुछ पहले पहुंचे। जहबां नासिर उर्फ लालू के शव को गाड़ी से उतारकर कच्ची पटरी पर डालकर पेट्रोल डालकर जला दिया।
अपराधियों से थे मृतक के संबंध (Hapur)
पुलिस ने बताया कि मृतक नासिर उर्फ लालू के राशिद गैंगस्टर केबिल वाला व हाशिम उर्फ बाबा के भी सम्पर्क में था । जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
क्या कहते हैं एसपी (Hapur)
नासिर हत्याकांड का स्वाट और सिंभावली पुलिस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में कई अन्य बिंदु भी सामने आए हैं जिनकी जांच की जा रही है।