Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):(अमजद खान) Hapur गढ़मुक्तेश्वर के शाहपुर रोड पर स्थित देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल में मदर डे हर्षेल्लास के साथ से मनाया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगो का मन मोह लिया।
माताओं का सम्मान करने वाला उत्सव (Hapur)
स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिहं ने मदर डे पर मां के सम्मान के साथ साथ मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है । यह दुनिया के कई हिस्सों में अलग- अलग दिनों में मनाया जाता है और हमारे देश में हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
त्याग की मूर्ति है (Hapur)
प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने कहा कि यह दिन माताओं के के सम्मान और उनका आभार व्यक्त करने का विशेष अवसर होता है। माँ वो पहली गुरू होती है जिन्होंने हमें चलना, बोलना और प्यार करना सिखाया, वे हमारे लिए त्याग की मूर्ति हैं जो हमारी खुशी में ही खुशी होती हैं । इस दिन हम उन्हें उपहार देकर, उनकी पंसद का खाना बनाकर या सिर्फ उन्हें गले लगाकर दिल जीत सकते हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर उपप्रधानाचार्य युधिष्ठर सिंह यादव, स्कूल कॉडिनेटर योगेंद्र सिंह, अषोक चौधरी, राहुल चौधरी, कविता चौधरी, तनिषा भड़ाना, अरूण कुमार त्यागी, लोकेश कुमार फुरकान, सलमान, शान मौहम्मद, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहें।