Khabarwala 24 News Hapur : Hapur प्रदेश सरकार में मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज गुरुवार से दो दिन के प्रवास पर जिले में रहेंगे।
इस दौरान कई सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही पिलखुवा में दलित बस्ती का निरीक्षण करेंगे और परिवार संग भोजन भी करेंगे। वहीं, पार्टी की कोर कमेटी के साथ ही डीएम व एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
यह रहेगा प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम (Hapur)
भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि प्रभारी मंत्री बृहस्पतिवार (आज) की दोपहर करीब 11.30 बजे सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद दो परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसमें बाबूगढ़ पेयजल पुर्नगठन योजना, अस्थाई गोशाला उपैड़ा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुचेसर चौपला, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिंभावली का निरीक्षण करेंगे। दोपहर तीन से चार बजे तक कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस, राजस्व, आईजीआरएस, सीएम डैशबोर्ड और एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात (Hapur)
शाम चार से पांच बजे तक कोर कमेटी के साथ बैठक होगी। इसमें डीएम व एसपी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही मेरठ-बुलंदशहर मार्ग के चौड़ीकरण का निरीक्षण करने के बाद देर शाम सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह पिलखुवा में टेक्सटाइल योजना का निरीक्षण व उद्यमियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद छिद्दापुरी मलिन बस्ती पिलखुवा का निरीक्षण और भोजन करेंगे।