Khabarwala 24 News Hapur: Hapur स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में शनिवार की रात्रि एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोहित निखिल एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दर्शकों ने बेहद सराहना की। कलाकारों ने गणेश वंदना पर बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी।
सभी को किया अचंभित (Hapur)
राजस्थान के घूमर नृत्य ने दर्शकों की तालियां बटोरी। कलाकार छोटू राजस्थानी द्वारा सिर पर 21मटकों में आग लगाकर कांच, तलवार, आग, और कीलों पर किए गए नृत्य ने सभी को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी कलाकारों को शहीद मेला समीति द्वारा पटका ओढ़ा कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मेले का क्या है इतिहास (Hapur)
10 मई 1857 को दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर स्थित पीपड़ के पेड़ पर अंग्रेजों ने धौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया था। पीपल का पेड़ वर्तमान समय में भी शहीदों की शहादत का साक्षी है। यह पेड़ वर्ष 1975 को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कैलाश आजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ के नीचे शहीद दिवस मनाया। 10 मई वर्ष 1976 से शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया। देश भर में शहीदों के नाम पर केवल हापुड़ में ही मेला लगता है। 10 मई को जिले में अवकाश भी रहता है।
सभी का आभार व्यक्त किया (Hapur)
स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के प्रधान ललित कुमार अग्रवाल छावनी वाले, सचिव मुकुल त्यागी एडवोकेट ने सभी कलाकारों, समिति के पदाधिकारी, सदस्य और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने बताया की मेले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिन्हें जनता द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने बताया की 10 जून को भी एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम होगा ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में मेला महामंत्री मुकुल त्यागी, आशुतोष आज़ाद, विनोद गुप्ता, सोनू बंसल, रजनीश त्यागी, सुबोध अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल समेत अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।