Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र में दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जाने रेलवे ट्रेंक शकरपुर फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना बाबूगढ की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि,शुक्रवार की दोपहर एक बजे के समीप बाबूगढ थाना क्षेत्र के दिल्ली से मुरादाबाद रेलवे ट्रेंक शकरपुर फाटक से करीब दो सौ मीटर थाना सिम्भावली की तरफ पिलर नंबर 88 /28 और 88/26 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गईं थी। वहीं ट्रेन से कटे व्यक्ति को देखने को भीड़ जुट गयी। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव को रेलवे ट्रक से हटाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया था।
क्या बोले थाना प्रभारी (Hapur)
इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरिक्षक विजय गुप्ता का कहना है कि, मृतक के शव की शिनाख्त के लिए सोशल मिडिया और सामाजिक लोंगो को सूचना देकर उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया गया था। मृतक की पहचान चैन सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र करीब 35 (वर्षीय ) निवासी वार्ड नंबर आठ नगर पंचायत बाबूगढ छावनी थाना बाबूगढ के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।