Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर पर गलत दिशा से आ रही अल्टो कार ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद अल्टो कार पलट गई। कार में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। कार पलटने से हाईवे पर करीब बीस मिनट तक यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार जनपद अमरोहा निवासी गौरव अपने रिश्तेदार लक्ष्मी के साथ दिल्ली की तरफ जा रहे थे। नेशनल हाईवे-9 स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाई ओवर पर गौरव ने अपनी अल्टो कार को गलत दिशा में मोड़ कर वापस हापुड़ की ओर जाने लगे थे। कार पहले एक बाइक से टकराई और फिर दूसरी कार से टकराकर पलट गई। हादसा होने से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंची (Hapur)
हादसे की सूचना मिलने पर मारवाड़ चौकी प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क किनारे खड़ा किया। हादसे में कार सवार दिल्ली निवासी हरिकेश, बाइक सवार अमरोहा निवासी शिवकुमार और अल्टो सवार महिला लक्ष्मी घायल हो गए। पुलिस ने आनन फानन में तीनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वायरल हुआ हादसे का लाइव वीडियो (Hapur)
राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर हुए हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यूजर्स इसको लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे थे।

