Khabarwala 24 News Hapur: Hapur प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का सभासद रुद्राक्ष त्यागी के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वार्ड के लोगों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष समस्या रखा समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया।
क्या बोले प्रभारी मंत्री (Hapur)
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रख कार्य कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिया है। इसके साथ ही आधुनिक रेलवे स्टेशन भी दिया है।
भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की 10 करोड़ वी महिला के घर पहुंचे और वहां चाय पीकर परिवार का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2024 में फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
ट्रांसपोर्ट नगर शुरू कराया जाए (Hapur)
सभासद रुद्राक्ष त्यागी और ट्रांसपोर्टर अशोक त्यागी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर योजना शुरू नहीं हो पा रही है। अगर यह शुरू हो जाए तो सड़कों पर वाहन खड़े नहीं होगे और जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा। इसके साथ ही वार्ड के विकास के लिए कई मांगों को रखा गया। प्रभारी मंत्री ने आश्वसन दिया कि इस ओर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले प्रभारी मंत्री का पगड़ी पहनाकर सभासद रुद्राक्ष त्यागी ने स्वागत किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती,जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, हरेंद्र त्यागी, रामपाल त्यागी, महेश त्यागी, रोहित शर्मा, दिनेश ठाकुर, नीरज शर्मा,शंकर त्यागी,शशांक त्यागी, शशांक मुनि त्यागी, विकास शर्मा गुड्डू ,राकेश त्यागी, दुष्यंत त्यागी, जिला महामंत्री मोहन सिंह, पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।