Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आईआईए के धीरखेड़ा चेप्टर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल का जोरदार स्वागत किया।
उद्यमियों ने इंडस्ट्रीयल एरिया की समस्याओं के साथ साथ हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा संपूर्ण भूखंड पर विकास शुल्क की गणना का मुद्दा का भी उठाया गया। उद्यमियों ने सांसद से समस्याओं का जल्द समाधान कराने का अनुरोध किया।
सांसद ने मंथन बैठक में लिया भाग ( Hapur)
आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंहल की अध्यक्षता में सोमवार को इंडस्ट्रीयल एरिया में मंथन बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण गोविल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती उपस्थित रहे। चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल ने सांसद अरुण गोविल का स्मृति चिंह देकर स्वागत किया एवं सभी उद्यमियों ने सांसद को अपना परिचय दिया।
सांसद को समस्याओं से कराया अवगत ( Hapur)
चैप्टर सचिव पवन कुमार शर्मा तथा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य के उपाध्यक्ष अशोक छारिया ने सांसद अरुण गोविल को बताया की धीरखेडा़ इंडस्ट्रियल एरिया हापुड़ जिले का एकमात्र इंडस्ट्रियल एरिया है । वर्ष 1962 में इसका निर्माण हुआ था, लेकिन दशकों का समय बीतने के बाद भी इंडस्ट्रियल एरिया अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इंडस्ट्रियल एरिया में पक्की सड़कें,पानी की निकासी के लिए नाली, आग जैसी आपदा से बचाव के लिए अग्निशमन केंद्र का ना होना तथा ईएसआईसी के पैनल पर आसपास किसी भी हॉस्पिटल का ना होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन ( Hapur)
केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य के उपाध्यक्ष अशोक छारिया ने बताया कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा किसी भी औद्योगिक इकाई के निर्माण पर संपूर्ण भूखंड पर ही विकास शुरू की गणना की जा रही है। जबकि एक ही मंडल होने के बावजूद अन्य मेरठ मंडल के अन्य प्राधिकरण केवल भूभाग के निर्मित एरिया पर विकास शुल्क लिया जा रहा है, जोकि न्यायोचित नहीं है। इस समस्या का समाधान कराया जाए। चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल ने सांसद य को धीरखेड़ा की सभी समस्याओं का एक ज्ञापन को दिया। बैठक में मंच का संचालन लवलीन गुप्ता के द्वारा किया गया।
सांसद ने दिया आश्वासन ( Hapur)
सांसद अरुण गोविल ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही यहां की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे एवं समस्याओं को संसद में उठाकर समस्याओं का उनका निस्तारण कराया जाएगा।