Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हापुड़ के अग्रसेन भवन, रामलीला मैदान, गढ़ दिल्ली रोड पर बाबा वाले हैं के संस्थापक गुरुदेव सर्वश्री सुशांत तोमर के सान्निध्य में भव्य दरबार का आयोजन किया गया।
बाधाएं दूर होती हैं
गुरुदेव सर्वश्री सुशांत तोमर ने दरबार में उपस्थित भक्तों को श्री हनुमान जी की महिमा का बखान करते हुए बताया कि सच्चे मन से बाबा की भक्ति करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। दरबार में भजनों की स्वर लहरियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। “बाबा बाबा बोल तेरी बाधा मिट जाएगी”, “सीता राम सीता राम राम हरे राम हरे राम सीता”, और “राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना” जैसे भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया और बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
इन स्थानों से श्रद्धालुओं ने लिया भाग
इस भक्ति-भरे आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें बरेली, मुरादाबाद, ब्रजघाट, मेरठ, जयपुर, दिल्ली, खुर्जा, बुलंदशहर, गुलावठी, देवभूमि सपनावत, समाना और गाजियाबाद के भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अनूठा संगम देखने को मिला
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने भी दरबार में पहुंचकर गुरुदेव सुशांत तोमर के दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन के अंत में सभी भक्तों ने गुरुदेव का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। यह दरबार भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जहां श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।



