Khabarwala 24 News Simbhawali (Hapur) :(अमजद खान) Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस और बाइक सवार गोकशरों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक गोकश घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपियों ने तीन दिन पहले सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि सिंभावली पुलिस टीम बड्डा नहर के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीत बाइक सवार दो युवक संदिग्ध हालत में बक्सर रेगुलेटर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। घायल को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पक़ड़े गए आरोपियों में घायल बदमाश ग्राम वैठ थाना सिंभावली निवासी शौकीन और दूसरा ग्राम वैठ निवासी जावेद है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गोकश अपराधी है, जिनके द्वारा थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत में तीन दिन पूर्व गोकशी की घटना को करना स्वीकार किया है । घायल आरोपी शौकीन के विरुद्ध गोकशी आदि अपराधों के नौ मुकदमें व जावेद के विरुद्ध आठ अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।