Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पिलखुवा थाना क्षेत्र में ग्राम पारसोन जिंदलनगर में स्थित फोम के गद्दे बनाने की फैक्ट्री में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप घारण कर दिया।
सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार ग्राम पारसोन जिंदलनगर में एएसएल कमपोर्ट नाम से गद्दा बनाने की कंपनी है। बुधवार की देर रात फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। आग लगने से फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आग लगने की सूचना दमकल केंद्र और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीएफओ मनु शर्मा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
गाजियाबाद हापुड़ से भी बुलवाई दमकल गाड़ियां (Hapur)
दमकल कर्मियों ने दमकल की दो गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। इस पर हापुड़ और गाजियाबाद से भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास कर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने से सभी ने राहत की सास ली।
मामले की जांच में जुटी टीम (Hapur)
सीएफओ मनु शर्मा का कहना है कि दमकलकर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।