Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) कोतवाली क्षेत्र में कोठी गेट पर एक मकान पड़े मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। बताया गया कि पटाखे गिरने के कारण आग लगी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार कोठी गेट पर लाइफ लाइन अस्पताल के पास बबली का एक बंद मकान है। बताया गया कि मकान स्वामी कोलकाता में रहने लगे हैं, इस कारण उनका मकान बंद है। गुरुवार की रात को अचानक मकान से लोगों ने धुआं उठता देखा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग लग रही है। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए दमकल केंद्र पर सूचना दी। लोगों को डर था कि आग आसपास के घरों में न फैल जाए।
आग पर पाया काबू (Hapur)
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।दमकल कर्मियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि पटाखों के कारण आग लगी है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।