Saturday, December 7, 2024

Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ रोड स्थित ग्राम असौड़ा में स्वामी सहजन सेवा संस्थान द्वारा नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन गौतम गार्डन में किया गया । जिसमें गन्ना समिति के चुनाव में नवनिर्वाचित चेयरमैनों, उप चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया गया।

इन्हें किया सम्मानित (Hapur)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया और विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष नरेश नरेश तोमर, ब्लॉक प्रमुख धौलाना निशांत सिसोदिया रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अवनीश त्यागी ने की । कार्यक्रम में गन्ना विकास समिति हापुड़ के सभी नवनिर्वाचित चेयरमैन उपेंद्र राणा कुणाल चौधरी संजीव पाल व उप चेयरमैन राजू त्यागी (भट्टे वालों) का नागरिक अभिनंदन किया गया ।

सरकार की योजनाओं की दी जानकारी (Hapur)

भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के किसान के उत्थान के लिए किया जा रहे कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम अध्यक्ष व संयोजक प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्र नीति के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आज वैश्विक पहचान बनी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और सरकार की कार्यों की पारदर्शिता सभी वर्गों के उत्थान और विकास के कार्य किए जाते हैं । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप त्यागी ने किया ।

Hapur-
Hapur-

रालोद के प्रदेशाध्यक्ष भी कार्यक्रम में पहुंचे (Hapur)

कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रामाशीष राय ने भी किसानों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की गांव -किसान हितैषी नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री डा.राहुल त्यागी, जिला महामंत्री मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, सुनील वर्मा, सभासद आदित्य सूद, रुद्राक्ष त्यागी, विजेंद्र गर्ग, गजेंद्र त्यागी एडवोकेट, जय भगवान त्यागी, तेजपाल त्यागी, शिवराज चौधरी, सुरेश त्यागी, रविंद्र कसाना, जिम्मी प्रधान, राजू त्यागी, अमनवीर त्यागी, गिरीश त्यागी फायर वाले, गुलशन त्यागी, देवेंद्र खटीक, शादाब, आस मोहम्मद, डॉ यूसुफ आदि अनेक लोग मौजूद थे।

Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

add
add
add
add

Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

add
add

Hapur भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करती है कार्य, असौड़ा में हुआ नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles