Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद को 13 साल बाद सरकारी ब्लड बैंक मिला है, शनिवार को जिला अस्पताल में मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मरीजों के लिए यह चालू कर दिया जाएगा। 450 यूनिट रक्त तीन कोल्ड चैंबर में भंडारित किया जा सकेगा। प्लेटलेट्स, प्लाज्मा सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था होगी।
रोगियों को मिलेगी राहत (Hapur)
हादसे, सर्जरी या अन्य गंभीर बीमारी होने पर मरीजों को खून की जरूरत पड़ती है। अभी तक सरकारी ब्लड बैंक नहीं होने से मरीजों को निजी ब्लड बैंक से ही खून लेना पड़ता था। प्रति यूनिट पैसे देने के साथ ही खून भी देना पड़ता था। कई बार मरीजों इसके लिए परेशान रहते थे।
डायलिसिस यूनिट भी यहां होगी शुरू (Hapur)
गरीब मरीजों के लिए खून की व्यवस्था कर पाना बेहद मुश्किल होता था। लेकिन अब जिला अस्पताल से ही खून मिल सकेगा। करोड़ों की लागत से आधुनिक मशीनों से लैस ब्लड बैंक शनिवार से शुरू होगा। सांसद अरुण गोविल इसका उद्घाटन करेंगे। बता दें कि जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट, बच्चा नर्सरी, ओटी की व्यवस्था भी है, जहां मरीजों को जरूरत के हिसाब से खून मिल सकेगा। अब जल्द ही डायलिसिस यूनिट भी यहां शुरू की जाएगी।