Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को पिलखुवा कोतवाली का औचक निरीक्षण कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम के साथ डीआईजी ने शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विवेचनाओं का करें गुणवक्ता के साथ निस्तारण (Hapur)
डीआईजी कलानिधि नैथानी महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मालखाना और साफ सफाई को परखा गया। पिलखुवा सर्किल में 6 माह से अधिक अवधि की 12 विवेचनाएं लंबित हैं, जिनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सीओ पिलखुवा को निर्देश दिए। लंबित विवेचनाओं पर एसपी को स्वयं संज्ञान लेने के निर्देश दिए। रेंज स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन पहचान की समीक्षा की गई एवं चिन्हित अपराधियों के सत्यापन हेतु थाना प्रभारी / क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया।
यह दिए निर्देश (Hapur)
डीआईजी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लंबित विवेचाओं को पूरा किया जाए। रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ साथ गैंगस्टर, हिस्ट्रीशिटर पर पैनी निगाह रखी जाए। पूर्व के वर्षों में विभिन्न अपराधों में शामिल रहे अपराधियों के बारे में जानकारी की जाए। गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेम, गौ तस्करी, वाहन चोर, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
आॅपरेशन हिस्ट्रीशिटरों की समीक्षा हुई (Hapur)
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन हिस्ट्रीशिटर की समीक्षा की तो पता चला कि 10 या उससे अधिक मुकदमें वाले अपराधियों को चिन्हित कर सर्किल गढ़मुक्तेश्वर में किसी अपराधी की कोई हिस्ट्रीशिट खोली गई। जबकि पिलखुवा सर्किल में दो हिस्ट्रीशिट खोली गयी है और हापुड़ नगर सर्किल में पांच हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं। उन्होंने निर्देशित किया गया कि 10 या उससे अधिक मुकदमें वाले अपराधियों को चिन्हित कर सक्रियता के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोली जाए। इसके अलावा सात या उससे अधिक मुकदमे वाले अपराधियों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए।
महिला कांस्टेबल को किया पुरस्कृत (Hapur)
साइबर ठगी की घटनाओं के बारे में डीआईजी ने जानकारी ली तो महिला कांस्टेबल नूतन ने घटनाओं के बारे में अच्छे तरीके से जानकारी दी। इस पर महिला कांस्टेबल को पुरस्कृत किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ पिलखुवा अनीता चौहान, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी रघुराज सिंह समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।