Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के नगर पालिका द्वारा जलकर, गृहकर बढ़ाने का तेजी से विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को प्रतिनिधि मंडल में पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि नगर पालिका द्वारा गृहकर और जलकर में वृद्धि की जा रही है, जो किसी भी हाल में शहर के लाखों लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। उन्होंने इस वृद्धि को रोको जाने की मांग की है।
ज्ञापन में क्या बताया (Hapur)
ज्ञापन में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने बताया गया कि नगर पालिका परिषद ने इस प्रकार वर्ष 2013 में टैक्स दर में वृद्धि की थी, लेकिन अभी तक भी काफी भवन स्वामियों द्वारा बढ़े हुए कर को जमा नहीं कराया गया है। वर्ष 2013 से आज तक सर्किल रेट में भी कोई 10 गुणा वृद्धि नहीं हुई है।कर वृद्धि के लिये शासनादेश में सभी नगर पालिकाओं की समान कर वृद्धि नीति प्रस्तावित है। जबकि हापुड़ नगर पालिका परिषद ने एक शहर एक नीति वार्ड न बनाकर 238 मोहल्लों में अलग-अलग दर से कर वृद्धि प्रस्तावित भी है जो कि सर्वथा गलत है।
वर्तमान सर्किल रेट से कर निर्धारण सरासर गलत (Hapur)
महत्वपूर्ण विषय यह है कि जो करदाता वर्तमान में 100 रुपये कर दे रहा है। वह एक हजार रुपयेऔर एक हजार रुपये वाला करदाता को दस हजार और दसहजार वाले करदाता को एक लाख रुपये किस प्रकार अदा कर पाएगा। नगर में ज्यादातर सम्पत्तियां पैतृक, पुरानी बनी हुई है। इनपर वर्तमान सर्किल रेट से कर निर्धारण सरासर गलत है।
पालिकाध्यक्ष पति ने दिया आश्वासन (Hapur)
नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष के पति श्री पाल सिंह ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। तथा कहा कि प्रदेश की अन्य नगरपालिकाओं की टैक्स वृद्धि दर को मद्देनजर रखते हुए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता कर हापुड़ में कम से कम कर वृद्धि की जाएगी।
इन समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श (Hapur)
इसके साथ ही नगर में सफाई, पानी निकासी, सड़कों के निर्माण, जल भराव, पार्किंग की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर संयुक्त हापुड़ उद्योग मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले ),महामंत्री संजय अग्रवाल ,संयोजक मनीष कंसल मक्खन, युवा अध्यक्ष राजीव गर्ग (दतियाना वाले), युवा कोषाध्यक्ष सोनू बंसल,सभासद अब्दुल मलिक ,पूर्व सभासद बृजेश कुमार बिरजू, राकेश डेंटर ,विशाल गुप्ता ,वीरेंद्र बिट्टू ,प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।