Khabarwala 24 News Hapur : Hapur एमएसपी कानून की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संबोधित करते हुए ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
आगामी संसद सत्र में कानून पास कराने की मांग (Hapur)
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि किसान समुदाय को एमएसपी की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए आगामी संसद के सत्र में उपयुक्त बिल को सरकार की तरफ से पेश कर पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि संगठन यह विश्वास दिलाता है कि इस कानून का दूरगामी प्रभाव होगा और ये ग्रामीण युवाओं को आजीविका पहुंचाएगा और उनके जीवन को आरामदायक नहीं तो बेहतर बनाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उनका गांव, राज्य और देश समृद्धि की ओर आगे बढ़े।
राहुल गांधी से ये की मांग (Hapur)
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि उनका संगठन एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा का सदस्य है जिसकी आखिरी बैठक 21 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित हुई थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 19 अगस्त 2023 की बैठक में ये निर्णय लिया गया था “नो एमएसपी, नो वोट और जब 2024 के आम चुनावों में आपके गठबंधन ने एमएसपी की गारंटी देने का वायदा किया जिसके बाद काफी किसानों ने गठबंधन पर विश्वास करते हुए वोट दिया। परन्तु किसानों के हाथ मायूसी तब आई जब गठबन्धन के नेताओं ने बोलना शुरू किया कि केंद्र में हमारी सरकार नहीं बनीं तो हम एमएसपी गारंटी कैसे दें। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकारें काफी प्रांतों में हैं जैसे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक आदि। उन्होंने अनुरोध किया कि जहां जहां गठबंधन की सरकारें हैं उन राज्यों में एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए।
ये रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेश चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मुकुल त्यागी एडवोकेट, चौधरी नरेंद्र सिंह, तरुण सिंहल, रोहित चौधरी, मुकेश त्यागी राष्ट्रीय सैनिक संस्था से ज्ञानेंद्र त्यागी, सतबीर त्यागी आदि मौजूद थे।