Khabarwala 24 News Hapur (कमल सैफी) : गजालपुर के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर सौंपा। जिसमें बताया गया कि रास्ता चौड़ा न होने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही गंदे पानी की समस्या से भी निजात दिलाई जाए।
क्या है मामला (Hapur)
ज्ञापन में बताया गया कि गांव गजालपुर का मुख्य रास्ता 18 फुट का है, लेकिन मौके पर करीब 10 फुट रह गया है। इस रास्ते पर बिन बरसात के लिए जलभराव हो रहा है। पानी निकासी न होने और रास्ता छोटा होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। बच्चों को भी गंदे पाने से होकर जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान और अवर अभियंता को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
ज्ञापन देने वालों में सुनील, संदीव कुमार, अविनाश, ब्रहम सिंह, राजबीर, गौरव, अमन, शिवचरन, राहुल, संजीव, कविंद्र आदि ग्रामीण मौजूद थे।