Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से अफरा तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू करदी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद बलिया के मोहल्ला आनंद नगर निवासी 30 वर्षीय गौरव चतुर्वेदी अपनी पत्नी के साथ गांव सिखेड़ा में रहता था और मसूरी में मजदूरी का परिवार का पालन पोषण कर रहा था। शनिवार की दोपहर बाद सिखेड़ा स्थित न्यू सैनिक पब्लिक स्कूल के बराबर में नीम के पेड़ पर गौरव का शव लटका मिला।
शव लटका मिलने की सूचना गांव में फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। शव मिलने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने जांच की शुरू (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा रघुराज सिंह का कहना है प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का लग रहा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।