Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर स्थित कुएं में शनिवार की शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके से निकल रहे लोगों ने कुएं में शव पड़ा देखा तो अफरा तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर स्थित करीब दस फीट गहरे कुएं में शनिवार की शाम को एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके से निकल रहे लोगों में शव देखकर अफरा तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कुएं से निकाला।
मृतक की हुई शिनाख्त (Hapur)
पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त गांव निधावली निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक संदीप के परिजन को मामले की जानकारी दी। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने लगे। पुलिस ने मृतक के परिजन को समझाया और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस जांच में जुटी (Hapur)
इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

