Khabarwala 24 News Hapur: Hapur महाराष्ट्र के ठाणे निवासी व्यापारी से कंपनी को अच्छे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 3.40 लाख रुपये की तीन मोबाइल फोन ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मोहित केशवचंद्र ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी कंपनी आर्डेट एवेन्यू एक साझेदारी फर्म है जोकि महाराष्ट्र राज्य के ठाणे में स्थित है। उनकी कंपनी रिवर्ड्स व रिडेम्पशन कंपनियों को उत्पादों की आपूर्ति करती है। साथ ही विभिन्न उपभोक्ताओं को कॉरपोरेट गिफ्ट भी प्रदान करती है। वह व मनीष जाधव पिछले दो वर्षों से फर्म को चला रहे हैं। कुछ समय पहले रवि नाम के व्यक्ति का कापसेव डोट को डोट इन ईमेल आईडी से उनके पास कई बार मेल आया था। इसमें आरोपी ने अपनी कंपनी के माध्यम से उनकी कंपनी को अच्छा व्यापार दिलाने व हापुड़ में एक मिटिंग करने का झांसा दिया था।
ठगों ने फोन डिलीवर करा दिए (Hapur)
16 जनवरी को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आरोपी रवि से मुलाकात की थी। इस दौरान आरोपी ने उनसे व्यापार करने के लिए सेमसंग एस24 अल्ट्रा कंपनी के तीन मोबाइल दिलाने व तीन चार दिन में उनका पैमेंट करने की बात कही थी। 28 जनवरी को उन्होंने 3,40720 लाख रुपये की तीनों मोबाइल प्रकाश राठी डबल बुल सीमेंट फस्र्ट फ्लोर ग्रांड प्लाजा के सामने मुजफ्फरनगर पर डिलीवर कर दिए थे। मोबाइल डिलीवर होने के कुछ देर बाद ही आरोपी का फोन बंद हो गया था। इसके बाद उन्होंने प्रकाश राठी से संपर्क किया, लेकिन उससे भी संपर्क नहीं हो सका था।
पुलिस जांच में जुटी (Hapur)
थाना साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि पीड़ि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रयास है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर फोन बरामद किए जाएं।


