Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur Crime News जनपद की कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में देर रात चोरों ने किसान के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी चोरी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
जानकारी के अनुसार गांव फगौता के नेपाल राघव किसान है तथा क्षेत्र में स्थित एक सर्जिकल कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार के देर शाम वह शिवाजी नगर में अपने बेटे की ससुराल में जागरण में शामिल होने के लिए गए थे। जैसे ही सुबह घर वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले। जिसे देखकर उनके होश उड़ गये। घर के अंदर पहुंचने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि घर से 20 हजार रुपये की नकदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गये है। ग्रामीणों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur Crime News)
चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।