Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपद के बहादुरगढ़ थाने के बाहर एकत्र भीड़ को हटाने के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में उच्चाधिकारियों ने थाने में तैनात दरोगा वासुदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले की वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था। विवाह होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया। दोनों की पक्षों के लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए। आरोप है कि भीड़ को देखकर वहां तैनात उपनिरीक्षक वासुदेव सिंह ने महिलाओं समेत अन्य लोगों को हटाने के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इसका वीडियो वायरल हो गया।
इसकी जानकारी मिलने पर वायरल वीडियो की पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई। जिसमें प्रथम दृष्टया वह दोषी पाए गए। सीओ ने जांच कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी। जिस पर एसपी अभिषेक वर्मा ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिरक कर दिया।
क्या बोले सीओ (Hapur Crime News)
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ थाने में तैनात दरोगा वासुदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।