Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पिछले कई माह से बुलेट मोटरसाइिकलों में लगे तेज आवाज व पटाखे छोड़ने माॅडिफाइड (साइलेंसर) के खिलाफ मुहिम जारी है। खासकर राॅयल इनफील्ड में लगाए जाने वाले साइलेंसरों हैं। शनिवार को जिलेभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन पटाखा अभियान के तहत जिला पुलिस व यातायात पुलिस ने बुलेट बाइकों पर लगे करीब 509 मॉडिफाइड साइलेंसरों को रोड रोलर की मदद से तहसील चौपला पर नष्ट कराया गया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर जिला यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार व उनकी टीम ने जनवरी से अप्रैल माह तक ऑपरेशन पटाखा अभियान चलाकर ऐसे बुलेट चालकों को पकडक़र उनके बाइकों से करीब 509 मॉडिफाइड साइलेंसरों को ज़ब्त किया। शनिवार को तहसील चौपला पर इन सभी मॉडिफाइड साइलेंसरों को रोड रोलर के माध्यम से नष्ट कराया है।
अब तक नष्ट हो चुके हैं तीन हजार साइलेंसर (Hapur Crime News)
बता दें कि बार बार पुलिस द्वारा बाइक सवारों से एेसे साइलेंसरों को हटवाने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी वह मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने आपरेशन पटाखा के तहत अब तक करीब तीन हजार मॉडिफाइड साइलेंसरों को जब्त कर इन पर नष्टीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।
ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं लोग (Hapur Crime News)
बता दें कि इन माॅडिफाइड साइलेंसरों लगीं बाइकों पर सवार युवा जनपद की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ लगाते थे व तेज आवास से बुजुर्ग और राहगीर परेशान होते थे। इसके लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने आपरेशन पटाखा शुरू कराया था। इस अभियान के तहत पुलिस एेसे बाइक चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
क्या कहते हैं सीओ यातायात (Hapur Crime News)
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि एेसे वाहन चालकों को चिंहित कर यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी एवं उनके साइलेंसरों को जब्त कर चालान किया जाएगा। अभियान के तहत 509 साइलेंसरों को रोड रोलर की मदद से नष्ट कराया गया है, ताकि कोई इसे दोबारा इस्तेमाल न कर सकें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि इस तरह के साइलेंसरों का इस्तेमाल न करें।