Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को नौकरी लगावाने का झांसा देकर करीमपुरा निवासी एक युवक मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर चार स्थित मकान में ले गया। जहां विरोध करने पर युवती को पीटते हुए आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
मोहल्ला निवासी पीडि़ता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उसके ऊपर है। ऐसे में वह नौकरी की तलाश में थी। 14 फरवरी को एक युवक उसे मिला। उसने अपना नाम अरशद कुरैशी निवासी करीमपुरा बताया। उसने पीडि़ता से कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। जिसके बाद उसने उसे रेलवे रोड स्थित एक प्लाजा के पास आने को कहा। लेकिन किसी कारण वह वहां नहीं पहुंच सकी।
इसके बाद 18 फरवरी को एक बार फिर युवक ने अपने नंबर से उसके नंबर पर फोन कर बताया कि वह उसकी एकाउंटेंट के पद पर नौकरी लगवा देगा। दोपहर के समय उसने उसे मजीदपुरा में मिलने के लिए बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपी उसे मजीदपुरा की गली नंबर चार में स्थित एक मकान में ले गया। जहां उसने नौकरी की ऐवज में पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी।
जान से मारने की दी धमकी (Hapur Crime News)
पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि किसी को इस घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके कारण पीडि़ता काफी डर गई। लेकिन मंगलवार को पीडि़ता कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
आरोपी को गिरफ्तार किया
कोतवाली पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।