Hapur Crime News Khabarwala 24 Hapur News:(गौरव शर्मा) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 24 अगस्त को गांव डूहरी स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में चोरी के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नोट गिनने की मशीन को बरामद कर लिया है। इसके बाद आरोपी को वापस से जेल भेज दिया गया है।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि 24/25 अगस्त की रात को चोरों ने डूहरी स्थित प्रथमा बैंक पर धावा बोल, सुरक्षा गार्ड की बंदूक और नोट गिनने की मशीन चोरी कर ली थी। पुलिस इस मामले में 23 सितंबर को मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी गांव के हिमांशु ने 5 अक्तूबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसे शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर जेल से रिमांड पर लाया गया। आरोपी की निशानदेही पर बैंक से चोरी की गई नोट गिनने की मशीन को बरामद लिया गया है। आरोपित को वापस जेल भेज दिया गया है