Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News एक कंपनी के कर्मचारी ने लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनके नाम से लोन ले लिया। आरोप है कि आरोपी कंपनी का 9.48 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
आईजीबी निधि लिमिटेड के डायरेक्टर अमित शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी एक संस्था आई जी बी निधि लिमिटेड रजि० ऑफ निकट इंडियन बैंक अल्ट्रा स्मल ब्रांच अनवरपुर जिला हापुड़ में पंजीकृत है। आई जी बी निधि लिमिटेड रजि० ऑफ निकट इंडियन बैंक अल्ट्रा स्मल ब्रांच अनवरपुर जिला हापुड़ संस्था के द्वारा अपना एक कलेक्शन सेंटर (EMI केन्द्र) ग्राम लुखराडा पोस्ट शेखपुर जिला हापुड में 16 जुलाई 2022 को आरंभ किया गया था ।
जिसमें ग्राम वासियों के खाते खोलने, रूपया पैसे का लेनदेन करने का कार्य किया जाना तय किया गया था । जिससे ग्राम के व्यक्तियों को सुविधा प्राप्त हो सके । जिसके लिए संस्था के द्वारा मनीष पाल निवासी ग्राम लुखराडा थाना बाबूगढ जिला हापुड़ को कार्य करने के लिए रखा गया था ।
लाखों रुपये लेकर हुआ फरार (Hapur Crime News )
रिपोर्ट में बताया गया कि संस्था के द्वारा मनीष पाल के द्वारा ग्राम वासियों के खाते को खोलने व आवश्यकता के अनुसार ग्राम वासियों को लोन दिलाने का कार्य किया जाने लगा। इसी काम में मनीष पाल के द्वारा मन में ठगी करने की इच्छा उत्पन्न होने लगी । जिसके कारण वह ग्राम के छोटे वर्ग के लोगों को बरगलाकर फुसलाकर उनके नाम से संस्था से लोन लेने का कार्य करने लगा ।
जिसका पैसा वह स्वयं ही अपने व अपने परिवार के कार्य में लगाने लगा । जिसकी जानकारी संस्था को होने पर उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा गया तो मनीष पाल के द्वारा बिना बताए संस्था की दिनांक 22 मई 2023 से एक अगस्त 2023 तक की ई.एम.आई. कलेक्शन राशि 488333.66 व कस्टमर के लोन की धनराशि 460000 रुपये कुल 948333 रुपए का गबन करके ग्राम से कहीं चला गया । जिसका पता उसके परिवार वाले को भली-भांति ज्ञात है, लेकिन राशि को वापिस न देने के कारण छुपाया जा रहा ।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पीड़ित की तहरीर पर बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही मामले की पर्दाफाश कर दिया जाएगा।