Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपदीय एसओजी व थाना हापुड देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने ततारपुर गोल चक्कर के पास से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने/लगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसओजी और हापुड़ देहात थाना पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने और लगवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
इस एप की मदद से रखते थे हिसाब किताब (Hapur Crime News)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात और एसओजी पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी क्रिकेट लाइव गुरु एप के माध्यम से आईपील मैच का स्कोर टारगेट करते थे। इनके पास एक स्पेशल एप बेटिंग एसिस असिस्टेंट आईबुक एप से अपना हिसाब किताब रखते थे मैच के अंत में यह पता चल जाता था कि कौन कितना जीता और कौन कितना हारा। इनके गिरोह की एक चैन है। इस गिरोह में जो अन्य लोग शामिल है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हर बाॅल और सेशन पर भी सट्टा लगाते थे।
आरोपियों के कब्जे से यह हुआ बरामद (Hapur Crime News)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2,47,500 रुपये नकदी, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन व एक आई-10 कार बरामद की गई है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अजीम निवासी गद्दापाडा देहली गेट थाना हापुड नगर जनपद हापु़ड़ व अराफत निवासी गली न० 6 मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड़ है।