Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur : हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तहसील चौपला पर मानव श्रंखला बनाई। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन और तत्काल तबादले समेत अनेक मांगों को उठाया।
बुधवार को हापुड़ बार एसोशिएसन के सदस्य तहसील चौपला पर पहुंचे मानव श्रंखला बनाकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा मानक श्रंखला बनाई गई है। मानव श्रंखला बनाकर मुख्यमंत्री को संदेश भेजा जा रहा है कि जब तक अधिवक्ताओं का मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं पर पुलिसकर्मियों द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया है उसके विरोध में धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश व केंद्रीय संघर्ष समिति से जो भी निर्देश मिलते रहेंगे उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
क्या हैं अधिवक्ताओं की मांग
हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों का तत्काल प्रभाव से निलंबन और हापुड़ जनपद से तबादला, जितने भी पीड़ित अधिवक्ता हैं उन सबकी तरफ से मुकदमा दर्ज किया जाए। अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। घायल अधिवक्ताओं को सरकार की तरफ से तत्काल मुआवजा दिया और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।