Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दस्तोई में बच्चों का खेल खेल में विवाद हो गया। इस पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष में घर में घुसकर जमकर मारपीट कर बच्चे के पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दस्तोई निवासी दीपक ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पांच मई की रात को उसका आठ वर्षीय पुत्र जतिन तथा पड़ोस में रहने वाले राजू का पुत्र घर के बाहर खेल रहे थे। दोनों बच्चों में आपस में खेल खेल में कहासुनी हो गई थी। रात में करीब साढ़े नौ बजे गांव के ही राजू के परिवार के नैपाल व बाबू , विकास , अकुर एकराय होकर उसके घर में जबरन घुस आए।
पीड़ित को मारपीट कर किया घायल (Hapur Crime News)
रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने हाथो में लाठी डंडे, कुल्हाडी व ईंट के अध्धे लिए थे। इन सभी लोगों ने घर के अन्दर घुसकर एकराय होकर पीड़ित को जान से मारने के इरादे से उसके ऊपर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी अकुर ने पीड़ित के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिससे उसके चोटे आई है। जबकि आरोपी बाबू ने अध्धे से प्रार्थी के चेहरे पर जोर से प्रहार कर गंभीर चोट पहुंचा दी। परिजन के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव दस्तोई निवासी नेपाल, बाबू, विकास, अंकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।