Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News यूपी के जनपद हापुड़ की बाबूगढ़ पुलिस ने विवेकानंद पब्लिक स्कूल की दो मिनी बसों का पकड़ा। जिनका संचालन दूसरी गाड़ियों के नंबर प्लेट लगाकर किया जा रहा है। एक मिनी बस पर स्कारपियो का नंबर लगा था, जबकि दूसरी मिनी बस पर जीप का नंबर लगा हुआ था। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर चालकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों चालकों समेत विवेकानंद पब्लिक स्कूल कुचेसर चौपला के मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
उपनिरीक्षक बनी सिंह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग करते हुए झिलमिल ढाबा पर पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि कुचेसर चौपला से बनखन्डा की तरफ दो मिनी बस फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जा रही है । दोनो बस संदिग्ध है। इस सूचना पर पुलिस टीम नए बाईपास के फ्लाई ओवर के नीचे आकर चैकिगं करने लगे। कुछ समय बाद कचेसर चौपला की तरफ से पीले रंग की दो मिनी बस आती दिखाई दी। पुलिस ने दोनों मिनी बसों को रोक लिया। एक चालक ने अपना नाम कटार सिंह निवासी कनियां कल्यानपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ बताया गया।
चालक कटार सिंह द्वारा चलाई जा रही मिनी बस नम्बर वीआर 44 पी 0502 पीले रंग की है । जिसके आगे के भाग पर अग्रेजी में विवेकानन्द पब्लिक स्कूल कुचेसर रोड चौपला लिखा है । गाड़ी के प्रपत्र चालक कटार सिंह से मांगे गए तो नहीं दिखा सका। चालक ने पुलिस को बताया कि बस विवेकानन्द पब्लिक स्कूल कुचेसर चौपला के मैनेजमेन्ट की सहमति से स्कूल के बच्चे लाने ले जाने को चलाते हैं। पुलिस टीम ने बस का नंबर वीआर 44 पी 0502 को ई चालान एप पर सर्च किया तो यह नंबर महिन्द्रा की स्कारपियो गाड़ी का निकली। स्कारपियो के नंबर पर मिनी बस को चलाया जा रहा था।
जीप के नंबर पर चला रहे थे मिनी बस (Hapur Crime News )
पुलिस टीम ने दूसरी बस की जांच की तो उसका चालक मोनी निवासी वहांपुर थाना बीबी नगर जनपद बुलंदशहर था। मिनी बस पर डीएल 3 सीई.7559 की नंबर प्लेट लगी थी। इस बस के भी कागजात नहीं मिल सके। नंबर की जांच की गई तो पता चला कि यह नंबर महिन्द्रा की जीप 9 सीटर गाड़ी का है। जीप के नंबर को मिनी बस पर लगाकर चलाया जा रहा था। इस बस पर भी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल कुचेसर रोड चौपला लिखा था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने इस मामले में चालक कनिया कल्याणपुर थाना बाबूगढ़ निवासी कटार सिंह, वहांपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर निवासी मोनी और विवेकानंद पब्लिक स्कूल कुचेसर चौपला के मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।