Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र में आनंद विहार कालोनी में बाइक से जा रहे दो युवकों को कार सवार युवकों ने रोककर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
ग्राम सबली निवासी अंकित कसाना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर के सामने गांव निवासी रोबिन कसाना तथा उसका दोस्त कार्तिक निवासी ग्राम रामपुर थाना हाफिजपुर छह मई की रात को नौ बजे शराब पीकर हंगामा कर रहे थे । पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। सात मई की शाम को करीब 7 बजे पीड़ित अपने भाई शलभ के साथ जिम के लिए जा रहे थे । पहले से घात लगाए बैठे ग्राम सबली निवासी रोबिन, ग्राम रामपुर निवासी कार्तिक अपने साथी रामपुर निवासी शिवम पंडित तथा मजीदपुरा निवासी सहजन कार से पीछा करने लगे।
बाइक सवारों पर किया हमला (Hapur Crime News)
रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि आनंद विहार स्थित आनन्द मैरिज होम के सामने जैसे ही वह पहुंचे तो पीड़ित की बाइक को कार लगाकर रोक दिया। कार से चाकू, डण्डे निकालकर पीड़ित व शलम को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया । जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई । आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम सबली निवासी रोबिन कसाना, ग्राम रामपुर निवासी कार्तिक, शिवम पंडित और मजीदपुरा निवाली सहजन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।