Khabarwala 24 News Hapur : Hapur Crime News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर आरोपियों ने एक महिला के साथ मारपीट करते हुए अभद्र व्यवहार किया। बीच बचाव कराने आए पीड़िता के पति के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव में ही वह मजदूरी करती है।गांव के ही नदीम और कैप पर उसके काम करने के 10,000 हजार रुपये मजदूरी के थे । पीड़िता ने मजदूरी के पैसे इन लोगो से मांगे तो नदीम और कैप अपने साथ नसीम व इसके के दोनो बेटों को उसे उसके घर से मुझे बाहर खिच कर गाली गलौज कर मारपीट कर गलत व्यवहार किया। बीच बचाव कराने के लिए उसके पति आए तो उनके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पीड़िता की तहरीर पर बाबूगढ़ पुलिस ने तीन लोगों को नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।