Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े मजीदपुरा में ओटीएस का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बिल न देने पर 288 उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटे गए। साथ ही पूर्व में जिन उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगा था उनके कनेक्शनों का सत्यापन किया गया।
निगम अफसरों ने कैंप का किया निरीक्षण (Hapur)
ओटीएस योजना का दूसरा चरण चल रहा है। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल और अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने मजीदपुरा में कैंप का निरीक्षण किया। यहां बकायेदारों की लिस्ट लंबी थी, इस पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।टीमों द्वारा कुल 288 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया न चुकाने पर काटा गया। अवर अभियंताओं को निर्देशित किया कि उन्हें बकायेदारों को जो लिस्ट दी गई है, उस पर हर रोज कार्य किया जाए। लापरवाही करने पर कार्रवाई होगी।
कनेक्शन कटने की कार्रवाई से मची अफरा तफरी (Hapur)
बकाएदारों के बिजली निगम की टीम ने जैसे ही कनेक्शन काटने शुरू किए, उनमें अफरा तफरी मच गई। कई लोग जल्द बिल जमा कराने का अनुरोध करने लगे। टीम के सदस्यों का स्पष्ट कहा कि ओटीएस योजना का लाभ लें और जल्द से जल्द बकाया जमा कराएं।
क्या बोले अफसर (Hapur)
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर बिल बकाया है वह समय से जमा करें। ऐसा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी।उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि ओटीएस योजना का लाभ लेते हुए बकाया जमा करें।