Monday, December 9, 2024

Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में धान और गन्ने की पराली से सीएनजी, एलपीजी और जैविक खाद तैयार होंगे। शासन ने 110 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। रिलायंस ने चितौली रोड पर 25 एकड़ में प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया है। रोजाना 20 टन सीएनजी, एलपीजी उत्पादित होगी, जिससे जिले की जरूरत को पूरा किया जाएगा।

जैव ऊर्जा नीति में हापुड़ हुआ शामिल (Hapur)

पराली जलाने से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रैप का पहला चरण शुरू हो गया है, सेटेलाइट से पराली जलाने पर नजर रखी जा रही है। पराली का निस्तारण ऊर्जा उत्पादन में हो सके, इसके लिए हापुड़ को उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति में शामिल किया गया। यह प्रोजेक्ट रिलायंस को मिला है।

चितौली में बाईपास किनारे करीब 110 करोड़ से प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। 50 किलोमीटर के दायरे में जितनी पराली होगी, उसका निस्तारण प्लांट में हो सकेगा। आधुनिक मशीनों से पराली को सीएनजी, एलपीजी ऊर्जा में रूपांतरित किया जाएगा। शासन की प्राथमिकता में यह शामिल है, जमीन और बिजली कनेक्शन का शुल्क भी सरकार ही वहन करेगी।

गैस एजेंसियों और सीएनजी पंप को होगी सप्लाई (Hapur)

पराली से हर रोज 20 टन सीएनजी और एलपीजी गैस तैयार होगी। जिले को यहां से सीधे गैसों की आपूर्ति की जा सकेगी। ऐसे में गाड़ियों में ईंधन की कमी नहीं होगी। साथ ही घरेलू गैस भी आसानी से मिल सकेगी।

2500 केवीए का कनेक्शन दिया जाएगा (Hapur)

प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिए बिजली के कनेक्शन की फाइल ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंचा दी गई है। 2500 केवीए का कनेक्शन प्लांट में दिया जाएगा। इसका एस्टीमेट सात से दस करोड़ का होगा। ड्राफ्टिंग भी शुरू कर दी गई है।

किसानों को सस्ते जैविक खाद मिल सकेगा (Hapur)

जिले के किसानों को प्लांट से सस्ते जैविक खाद मिल सकेंगे। पराली से यहां हर रोज करीब 20 टन जैविक खाद तैयार किए जाएंगे। इससे किसानों की प्राकृतिक खेती का सपना भी पूरा होगा।

आसपास के जनपदों को भी होगा फायदा (Hapur)

हापुड़ के 50 किलोमीटर दायरे में मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा जनपद आते हैं। इन जिलों के किसानों से पराली खरीदी जा सकेगी। किसानों को खेतों में पराली के बदले अच्छे दाम मिल सकेंगे। जिसका पर्यावरण को भी काफी लाभ मिलेगा।

40 हजार करोड़ का होगा निवेश (Hapur)

इन्वेस्टर समिट में भी हापुड़ में 40 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। उद्योगों के लिए जमीन भी चिह्नित कर दी गई है। कई इकाइयों का निर्माण भी शुरू हो चुका है। जिसमें हापुड़ के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

क्या कहते हैं अफसर (Hapur)

चितौली के पास करीब 25 एकड़ में 110 करोड़ की लागत से बन रहे प्लांट में पराली से प्रतिदिन २० टन सीएनजी, एलपीजी उत्पादित होगी। साथ ही जैविक उर्वरक भी तैयार होगा। प्लांट के ऊर्जीकरण के लिए ऊर्जा निगम में आवेदन कर दिया है।–आनंद मोहन, ईई, प्रोजेक्ट।

कनेक्शन नियमानुसार दिया जाएगा (Hapur)

चितौली में रिलायंस की ओर से 2500 केवीए के कनेक्शन की मांग की गई है। नियमानुसार कनेक्शन दिया जाएगा।–आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता।

add
add

Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू

Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू Hapur पराली से बनेगी सीएनजी और जैविक खाद, हापुड़ में प्लांट का निर्माण शुरू

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles